एनएमसीएच में प्रीफैब स्किल सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशा
पटना के अगमकुआं स्थित नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नवनिर्मित प्रीफैब स्किल सेंटर का उद्घाटन किया। 141.88 लाख रुपये की राशि से बने इस अत्याधुनिक स्किल सेंटर से चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को एक नई दिशा मिलेगी।

PATNACITY : पटना के अगमकुआं स्थित नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नवनिर्मित प्रीफैब स्किल सेंटर का उद्घाटन किया। 141.88 लाख रुपये की राशि से बने इस अत्याधुनिक स्किल सेंटर से चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को एक नई दिशा मिलेगी। इस स्किल सेंटर में 56 सीटों का लेक्चर हॉल, पांच स्किल रूम, फैकल्टी रूम, समन्वय कक्ष, किचन, डाइनिंग हॉल और प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
यह सेंटर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े सभी विभागों के लिए स्वास्थ्य संबंधी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस सेंटर का लाभ पीजी स्टूडेंट्स, जूनियर टीचर्स, यूजी स्टूडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफए नर्सेज और रिकॉर्ड कीपिंग से जुड़े स्टाफ को मिलेगा। यहां क्लिनिकल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों की दक्षता बढ़ेगी।
विभिन्न विभागों के अनुभवी फैकल्टी इस सेंटर में प्रशिक्षण देंगे, जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स और स्टाफ को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह स्किल सेंटर बिहार के चिकित्सा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां प्रशिक्षित होने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह स्किल सेंटर बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है!