BJP में शामिल हुए RCP नीतीश PM थे, PM हैं और PM रहेंगे

तीन दशकों तक नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गये. आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा था, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. आखिरकार आज वे बीजेपी में शामिल हो गये.

BJP में शामिल हुए RCP नीतीश PM थे, PM हैं और PM रहेंगे
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - तीन दशकों तक नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गये. आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा था, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. आखिरकार आज वे बीजेपी में शामिल हो गये. दिल्ली में आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।बीजेपी में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. आपको बता दे की आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के अलावा देश में कोई दूसरा राज्य है, हालांकि जिसका मुख्यमंत्री तीन दिनों में तीन राज्य घूम रहा है. दो दिन पहले ओडिशा, कल झारखंड औऱ आज महाराष्ट्र. नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए नहीं घूम रहे हैं बल्कि राजनीतिक गठबंधन बनाने के लिए देश भर का भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने बिहार की ऐसी दुर्दशा कर दी है कि बिहार 2005 से पहले वाली स्थिति से भी बदतर हालत में पहुंच गया है।आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के समर्थक कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है. मैं कहता हूं कि नीतीश कुमार पीएम थे, पीएम हैं और पीएम रहेंगे. आरसीपी सिंह ने इस पीएम का मतलब भी समझाया. पीएम मतलब पलटीमार. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जिस जंगलराज से लड़ने की बात कह कर सत्ता में आये थे, आज उसी जंगलराज वालों से हाथ मिला लिया है. ऐसे में मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा था. मैंने पहले जेडीयू को छोड़ दिया और अब बीजेपी में शामिल हो गया हूं।आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि वे C से समझौता नहीं करते. सी मतलब क्राइम, करप्शन और कम्युलिज्म. लेकिन हकीकतन उन्हें सी से बहुत प्यार है. वे सी के लिए कुछ भी करेंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि सी से चेयर.लेकिन उनकी हालत ऐसा हो गयी है कि बिहार में कोई उनके साथ नहीं है. वो दिन आने वाला है जब नीतीश कुमार के साथ सिर्फ उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह औऱ भूंजा पार्टी वाले लोग बच जायेंगे।