महाअष्टमी पर पटनासिटी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माता शीतला और बड़ी देवी जी मंदिर में की पूजा-अर्चना
नवरात्र की महाअष्टमी के पावन अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना और पटनासिटी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना की। सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री पटनासिटी स्थित माता शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सीधे बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा के दरबार में माथा टेका।

PATNACITY : नवरात्र के पावन अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना और पटनासिटी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना की। सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री पटनासिटी स्थित माता शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सीधे बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा के दरबार में माथा टेका।
मुख्यमंत्री का यह धार्मिक दौरा यहीं खत्म नहीं हुआ। वह पटनासिटी के ऐतिहासिक मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी मंदिर भी पहुंचे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने यहां पहुंचकर मां की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की और राज्य में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवरात्र के दौरान हर साल पटना और पटनासिटी के मंदिरों का भ्रमण करते हैं।
खासकर जहां-जहां मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, वहां जाकर वे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करते हैं। यही वजह है कि नवरात्र में उनका यह धार्मिक दौरा परंपरा बन चुका है। वही, मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, विधायक और राज्यपाल के प्रतिनिधि भी इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं। पटनासिटी के मारूफगंज की बड़ी देवी जी मंदिर में उमड़ी भीड़ ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर मां के जयकारे लगाए। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन और पुलिस की ओर से मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट