नवादा में मातृशक्ति की महिलाओं ने छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में की साफ-सफाई

छठमहापर्व को लेकर मंगलवार को सूर्य मंदिर मिर्जापुर के प्रांगण में मातृशक्ति जिला सह संयोजिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में छठ घाट की सफाई की गई। मातृशक्ति की सभी बहने प्रातः 06 बजे सूर्य मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर के प्रांगण एवं आने- जाने वाले रास्ता की सफाई की।

नवादा में मातृशक्ति की महिलाओं ने छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में की साफ-सफाई

NAWADA: छठमहापर्व को लेकर मंगलवार को सूर्य मंदिर मिर्जापुर के प्रांगण में मातृशक्ति जिला सह संयोजिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में छठ घाट की सफाई की गई। मातृशक्ति की सभी बहने प्रातः 06 बजे सूर्य मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर के प्रांगण एवं आने- जाने वाले रास्ता की सफाई की। साथ ही साथ चारो कुंड की भी सफाई किया, ताकि छठ व्रत करने वाले को कोई परेशानी ना हो। लगभग ढाई घंटे तक सबों ने बड़ी तन्मयता से इस कार्यक्रम को एक अच्छा स्वरूप दिया।

मातृशक्ति की जिला सह संयोजिका पूनम कुमारी ने कहा कि यह पुनीत कार्य है। इसमें सभी बहनों को आगे आना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की भी शर्म नहीं करनी चाहिए। हमारा धर्म सनातनी सर्वोपरि है दूसरी ओर कैलाश विश्वकर्मा ने सबों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कार्य बिल्कुल सराहनीय है।

अनीश सिंह ने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष का कार्य नहीं है। इस पर्व को जितनी सफाई के साथ करें, उतनी उपलब्धि आप प्राप्त कर सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सुबोध लाल एवं जिला सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रमोद कुमार भी इस कार्यक्रम को गति प्रदान किया।

सफाई करने के दौरान मातृशक्ति की बहने एवं दुर्गा वाहिनी की बहनें काफी प्रफुल्लित हो रही थीं। उनका कहना था कि आज हम खुशी महसूस कर रहे हैं और छठी मैया हम सबों को पूरी समर्थता दें ताकि प्रत्येक वर्ष हम यूं ही सफाई करते रहें। सफाई अभियान में दुर्गा वाहिनी की रेशमा कुमारी, मातृशक्ति की रूबी कुमारी, संध्या, सुनीता,  सीमा, पूनम, बिमला, अनिल दर्ज़नों आदि उपस्थित रहीं।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट