के के पाठक का बड़ा एक्शन, 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों के काटे वेतन, 22 सस्पेंड, 17 सेवा से बर्खास्त, मचा हड़कंप

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक्शन लगातार जारी है। सरकारी स्कूलों के 20 लाख छात्रों के नाम काटने के बाद के के पाठक का डंडा बिहार के शिक्षकों पर चला है। के के पाठक ने बिहार के 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सैलरी में कटौती कर डाली है।

के के पाठक का बड़ा एक्शन, 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों के काटे वेतन, 22 सस्पेंड, 17 सेवा से बर्खास्त, मचा हड़कंप

PATNA: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक्शन लगातार जारी है। सरकारी स्कूलों के 20 लाख छात्रों के नाम काटने के बाद के के पाठक का डंडा बिहार के शिक्षकों पर चला है। के के पाठक ने बिहार के 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सैलरी में कटौती कर डाली है। वहीं सरकारी स्कूलों के 22 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने 17 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त तक कर डाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि के के पाठक का डंडा उन शिक्षकों पर चला है जो बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब मिले थे। वहीं के के पाठक के इस बड़े एक्शन के बाद बिहार के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। शिक्षक संघ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।

बताते चलें कि केके पाठक के निर्देश के बाद जुलाई महीने में सभी स्कूलों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान स्कूलों से 2081 टीचर्स गायब मिले थे, जिनकी सैलरी कट की गई है। साथ ही 590 शिक्षकों के वेतन कटौती की अनुशंसा भेजी गयी है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट