गया में सुबह-सुबह दौड़ लगाने फल्गु नदी में गए कई युवक, तभी आया ढेर सारा पानी, , NDRF ने ऐसे सबको बचाया..
गया में आज एक बड़ी घटना होते-होते टल गई, गया के फल्गु नदी में यूं तो सालों भर सुखी हुई रहती है, लेकिन आज अचानक पानी आ जाने से करीब आठ युवक नदी के बीच पानी में फंस गए, गनीमत रही सभी लोग बाल बाल बच गए।
GAYA: गया में आज एक बड़ी घटना होते-होते टल गई, गया के फल्गु नदी में यूं तो सालों भर सुखी हुई रहती है, लेकिन आज अचानक पानी आ जाने से करीब आठ युवक नदी के बीच पानी में फंस गए, गनीमत रही सभी लोग बाल बाल बच गए।
दरअसल, मानपुर के सिक्स लेन पुल के नीचे फल्गु नदी में हर दिन की तरह दर्जनों लड़के फल्गु नदी में दौड़ लगाने का अभ्यास करते है, इसी क्रम में आज भी कई युवक नदी में दौड़ लगा रहे थे। तभी फल्गु नदी में तेजी से पानी आने लगा, जबतक लड़के कुछ समझ पाते तब तक पानी की धार तेज हो गई थी और चारों तरफ से सभी लड़के घिर गए, बीच में सभी लड़के घंटो तक फंसे रहे। इसी बीच सिक्स लेन पुल के पास जाने वाले लोगों ने सभी लड़कों को देखा, जिसके बाद देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्रित हो गई और 112 को भी सूचना दी गई।
जहां मौके पर ही 112 की टीम पहुंची वहीं 112 की टीम ने एनडीआरएफ को भी सूचना दिया, दोनों टीमों ने मिलकर सिक्स लेन पुल से ही नदी के नीचे रस्सी गिराया। जहां रस्सी के सहारे सभी युवक नदी से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि बीती रात कई जगह पर बारिश होने के कारण नदी में पानी आ गया था।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट