दीदारगंज से बाढ़ तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले–तीन साल में पूरा होगा काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए बाढ़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

दीदारगंज से बाढ़ तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले–तीन साल में पूरा होगा काम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए बाढ़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

उन्होंने बताया कि लगभग तीन वर्षों के भीतर यह सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा और इस पूरे मार्ग को फोरलेन में तब्दील कर दिया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार बिहार की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सड़क नेटवर्क मजबूत होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि पटना से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए यह सड़क एक बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि फोरलेन बनने के बाद यात्रा का समय कम होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विकास कार्य कर रहे हैं और आम जनता की समस्याओं को शुरू से ही प्राथमिकता से निपटा रहे हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को जनता फिर से मौका देगी। कुल मिलाकर, इस फोरलेन परियोजना से न केवल पटना, बल्कि पूरे आसपास के इलाके के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा और यह बिहार में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट