लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति का अभी-अभी हुआ निधन, इस अस्पताल में ली अंतिम सांसे, कारण..?
बिहार के लोक गायिका क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पद्मविभूषण और पद्मश्री लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति डॉ। ब्रिज भूषण सिन्हा का अभी-अभी निधन हो चुका है
PATNA: बिहार के लोक गायिका क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पद्मविभूषण और पद्मश्री लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति डॉ। ब्रिज भूषण सिन्हा का अभी-अभी निधन हो चुका है। वो 80 वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले घर में गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें तुरंत पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे। डॉ। ब्रिज भूषण सिन्हा शिक्षा विभाग में रिजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है।
शारदा सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस्मत से मेरी तरह मेरे पति बृजकिशोर सिंहा को भी गीतों से खास लगाव था। 1970 में जब शादी हुई और मैं अपने ससुराल बेगूसराय गई तो वहां का माहौल बिल्कुल अलग था। मैथिली भी अलग तरीके से बोली जाती थी। मेरी सास का कहना था कि घर में भजन करने तक तो ठीक है, लेकिन उससे आगे गाना-बजाना नहीं चलेगा। हमारे यहां घर की बहू बाहर जाकर गाना नहीं गातीं, इसलिए तुम भी नहीं गाओगी। मेरे सुसर को भजन-कीर्तन सुनना बहुत पसंद था