जेडीयू और आरजेडी के कार्यकर्ताओं का डीएनए मैच नहीं करता, इसलिए टूटा गठबंधन- संजय झा
नीतीश कुमार के महागठबंधन से निकलने और इंडिया में शामिल होने पर जनता दल यू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
PATNA: नीतीश कुमार के महागठबंधन से निकलने और इंडिया में शामिल होने पर जनता दल यू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का डीएनए मैच नहीं करता है। इसीलिए महागठबंधन नहीं चल पाया। साथ ही संजय झा ने केजरीवाल की इस्तीफा की पेशकार पर कहा कि उनको सही में अभी तो बेल मिला है उनका इस्तीफा पहले ही कर देना चाहिए था।
तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि संजय झा कौन है ? कौन बड़े नेता हो गए हैं ? इस पर उन्होंने कहा कि वह मेरे बारे में क्या जानते हैं, नहीं जानते । मैं नहीं जानता हूं । लेकिन मैं इतना जानता हूं कि नीतीश कुमार के आने के बाद ही मिथिला में काम हुआ है । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही अटल बिहारी बाजपेयी से कहकर मिथिला में कोसी सेतु का निर्माण कराया । पटना के बाद कहीं एयरपोर्ट चल रहा है तो वह दरभंगा में चल रहा है । यह किसकी देन है ? कौन क्या मिथिला को दिया सबको पता है।
नीतीश कुमार का वीडियो जारी करने पर उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि बताइए यह सब राजनीति में होता है क्या बेसिक कटसी को भी इन लोगों ने खत्म कर दिया । उन्होंने कहा कि आपने भी जो कहा उसका वीडियो जारी हुआ है । लेकिन सही बात है कि राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू के कार्यकर्ताओं का डीएनए मैच नहीं करता है । एक साथ रहने का । इसलिए गठबंधन चल नहीं चल पाया।
जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री के बयान और झारखंड में प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है परिवारवाद एक बहुत बड़ा मुद्दा है । और परिवार बाद को लेकर जो प्रधानमंत्री बोले हैं वह बिल्कुल सही बोले हैं । लोग परिवारवाद की पार्टी चला रहे हैं । लोग उसके आर में बिजनेस कर रहे हैं । ऐसा नहीं होता है । और सरकार चलाने की भी कोशिश करते हैं । बिहार इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है कि पूरा परिवार से ही पार्टी चल रहा है ।
तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार पर यह आरोप लगाए जाने पर की सरकार हमारी जासूसी कर रही है । उन्होंने कहा कि यह बात तेजस्वी यादव को नहीं बोलनी चाहिए। बहुत नीचे दर्ज का बाद उन्होंने बोला है। वह राज्य के पूर्वउप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष सभी को नीतीश कुमार ने सम्मान से देखा है । लेकिन आज तक बिहार की राजनीति में ऐसी बात तो नहीं आई।
संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा में जा रहे हैं चुनाव आ गया तो वह घोषणा करेंगे ही कि हम यह सब काम सरकार बनने पर करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में बाढ़ को लेकर विशेष पैसे का इंतजाम किया। मखाना उद्योग को लेकर विशेष पैसे का इंतजाम किया । मिथिला में इन लोगों ने क्या किया ? वंदे भारत ट्रेन बिहार को तीन मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर किया और कहां के प्रधानमंत्री का हम धन्यवाद करते हैं । और यह बहुत बड़ी बात है कि एक साथ तीन बंदे भारत बिहार को मिला है।
बिहार के कई बड़े नेताओं के यात्रा में जाने पर कहा कि अरे मुख्यमंत्री तो हमेशा यात्रा करते हैं । पहले के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाते थे । चले आते थे । कौन ऐसा मुख्यमंत्री है जो गाड़ी से जाकर जिला मुख्यालय में रहता है । नीतीश कुमार की यात्रा पर तो एक किताब लिखा जाना चाहिए।
पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट