प्रधानमंत्री के स्वागत में शामिल नहीं हो पाएंगे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद।

सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कुछ मंत्री उनके कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। तारकिशोर प्रसाद कोरोना की वजह से पीएम के साथ मंच साझा नहीं कर पाएंगे। मालुम हो की डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार सर्कार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

1.

Nbc24 desk:- दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं। उनका यह कार्यक्रम कई मायने में ऐतिहासिक होगा। उनके जोरदार स्वागत की तयारी की गयी हैं। सीएम नितीश कुमार,विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री पटना एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी करेंगे। लेकिन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कुछ मंत्री उनके कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। तारकिशोर प्रसाद कोरोना की वजह से पीएम के साथ मंच साझा नहीं कर पाएंगे। मालुम हो की डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार सर्कार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव समेत लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव हैं।  बताया जा रहा है की विजय कुमार चौधरी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गयी हैं। जल संसाधन मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। डिप्टी सीएम व संसदीय कार्यमंत्री का नाम पीएम के साथ मंच पर उपस्थित रहने वालों की सूचि में था। लेकिन कोरोना की वजह से अब इन नेताओ को मायूसी हाथ लगी है।वही इससे पहले भी साल की शुरुआत में प्रदेश में दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी समेत पांच मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

मालूम हो की प्रधानमंत्री आज झारखण्ड और बिहार के दौरे पर रहेंगे। पहले वे देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। शाम में उनका पटना आगमन होगा। यहाँ वे बिहार के दौरे पर रहेंगे।  पहले वे देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। शाम में उनका पटना आगमन होगा। यहाँ वे बिहार विधानसभा के शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करने के साथ ही कई अन्य सौग़ात देगें। आपको बता दे की बिहार विधानसभा के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था।  समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनज़र पुख्ता सुरक्षा वयवस्था की गयी है। कई सड़को पर ट्रैफिक बदल दी गयी है। एसपीजी की टीम पहले ही पटना पहुंचकर सुरक्षा का ज़िम्मा संभल चुकी है।