पटना में सक्रिय साइबर अपराधियों का भंडाफोड़, पटना सिटी से देश के अन्य राज्यों में ठगी कर बनाते थे शिकार

राजधानी पटना से संचालित एक बड़े साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा के रेवाड़ी साइबर सेल की सूचना पर पटना पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड में लिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पटना में सक्रिय साइबर अपराधियों का भंडाफोड़, पटना सिटी से देश के अन्य राज्यों में ठगी कर बनाते थे शिकार

PATNA: राजधानी पटना से संचालित एक बड़े साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा के रेवाड़ी साइबर सेल की सूचना पर पटना पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड में लिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 96 एटीएम कार्ड, 43 बैंक पासबुक, 53 चेकबुक, 40 नए एटीएम किट, 39 मोबाइल फोन और 15 मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस को लंबे समय से साइबर ठगों की तलाश थी, जो राज्य में कई ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जांच के दौरान साइबर सेल को पता चला कि यह गैंग पटना में बैठकर पूरे देश में साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहा है। इसी सूचना के आधार पर रेवाड़ी पुलिस की एक टीम पटना पहुंची और बाईपास थाना पुलिस के सहयोग से महारानी कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर के पास छापेमारी की। इस कार्रवाई में पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया।

वही इस मामले में पटना सिटी डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि यह साइबर गैंग आम लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए AnyDesk और RustDesk जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर ये अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे और किसी न किसी बहाने से उनके मोबाइल में ये एप्लिकेशन इंस्टॉल करवा लेते थे। एक बार जब पीड़ित इन एप्स को डाउनलोड कर लेता, तो अपराधी उसके मोबाइल का पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते थे और बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था। पटना सिटी में इस गैंग का सरगना बैठा था, जो अलग-अलग राज्यों से लोगों को भर्ती करता था। गैंग के सदस्य महीने में 15,000 रुपये की फिक्स सैलरी पर काम करते थे और इसके बदले में उन्हें केवल पीड़ितों को फोन कर जाल में फंसाने का काम सौंपा जाता था

पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी बिहार और ओडिशा के रहने वाले हैं। यह लोग पटना को साइबर क्राइम का सेंटर बनाकर पूरे देश में ठगी कर रहे थे।

पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। हरियाणा पुलिस इनसे जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, पटना पुलिस भी इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड न करें। बैंक अधिकारी बनकर आने वाले किसी भी फोन कॉल से सतर्क रहें और किसी को भी अपने बैंक डिटेल्स  दें।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट