डॉ. बीपी सिंह की धर्मपत्नी माधुरी सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना जिले के बाढ़ मेन रोड स्थित डाकबंगला पहुंचे और डॉ. बीपी सिंह की धर्मपत्नी स्व. माधुरी सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने माधुरी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना जिले के बाढ़ मेन रोड स्थित डाकबंगला पहुंचे और डॉ. बीपी सिंह की धर्मपत्नी स्व. माधुरी सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने माधुरी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधान पार्षद नीरज कुमार, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, माधुरी सिंह के सुपुत्र एवं आईएएस अधिकारी बलदेव पुरुषार्थ, पुत्रवधू एवं आईएएस अधिकारी कविता सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।