बिहार सरकार ने शुरू की खास तैयारी, मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

बिहार सरकार ने शुरू की खास तैयारी, मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री | मशहूर शाही लीची किसानों को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो |

बिहार सरकार ने शुरू की खास तैयारी, मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 - बिहार सरकार ने शुरू की खास तैयारी, मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

मशहूर शाही लीची किसानों को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो लीची को ले जाने और ले आने में इसको लेकर भी एक बड़ा निर्णय लिया गया| जहां से देश के माननीय के यहां जून के प्रथम सप्ताह में लीची पहुंच जाएगी| यह भी बताया जा रहा है की जिसके तहत नो एंट्री होने के बावजूद भी अगर कोई मालवाहक वाहन से रेलवे स्टेशन पर किसान अपना लीची लादकर ले आते हैं, तो उनके गाड़ी का नो एंट्री में छूट रहेगी किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रभारी डीएम सह डीडीसी द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया और यह निर्देशित किया गया है कि लीची लोड वाहन के आगे किसान और कारोबारियों को यह डिस्प्ले करना होगा कि या वाहन लीची लोडिंग का है |  इसके तहत शहर के किसी भी नो एंट्री इलाके में उन्हें आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी लीची किसान अपना लीची देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने के लिए मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के माध्यम से लीची भेजते हैं |