शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ का नया फरमान, डीईओ से लेकर हेडमास्टर तक को लगा बड़ा झटका

बिहार शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में नजर आ रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नया फरमान जारी किया है। जिससे डीईओ से लेकर हेडमास्टर तक को बड़ा झटका लगा है

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ का नया फरमान, डीईओ से लेकर हेडमास्टर तक को लगा बड़ा झटका

PATNA: बिहार शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में नजर आ रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नया फरमान जारी किया है। जिससे डीईओ से लेकर हेडमास्टर तक को बड़ा झटका लगा है। एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारी को लेटर जारी कर सभी विकासात्मक कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है. पहले 50 लाख से ऊपर के काम ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड करता था.

DEO के वित्तीय अधिकारों में कटौती: अब नए आदेश के बाद दूसरी कोई एजेंसी काम नहीं कर पाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के पावर में भी कटौती की गई है और उन्हें अब विकास कार्य के लिए राशि नहीं मिलेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को इस संदर्भ में लेटर जारी किया है.

एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है विकास कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का क्रियान्वयन अनेकों एजेंसी जैसे बिहार राज्य शिक्षा परियोजना, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा की जा रही है. इसके अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जिला परिषद, भवन निर्माण विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक इत्यादि द्वारा क्रियान्वित की जा रही है.