झारखंड पुलिस को सूचना दिए बिना अपहृत लड़की को खोजने गए पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
गर्दनीबाग इलाके से अपहृत लड़की को बोकारो से बरामद करने गए गर्दनीबाग थाने के दारोगा राजू कुमार, सिपाही अविनाश और अर्चना पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी। लड़की और उसके प्रेमी को बरामद करने के लिए बोकारो के सेक्टर-4 में छापेमारी करने से पहले इन लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

PATNA : गर्दनीबाग इलाके से अपहृत लड़की को बोकारो से बरामद करने गए गर्दनीबाग थाने के दारोगा राजू कुमार, सिपाही अविनाश और अर्चना पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी। लड़की और उसके प्रेमी को बरामद करने के लिए बोकारो के सेक्टर-4 में छापेमारी करने से पहले इन लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी। झारखंड पुलिस ने इन तीनों पर केस दर्ज किया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गोली से घायल फल विक्रेता को गर्दनीबाग पुलिस ने जानबूझकर गोली नहीं मारी। गलती से गोली चल गई थी। बोकारो पुलिस ने तीनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया। तीनों पटना वापस आ गए।
आपको बता दें कि करीब 15 दिन पहले गर्दनीबाग इलाके से लड़की का अपहरण हुआ था। उसे और उसके प्रेमी को बरामद करने के लिए 12 अप्रैल को अपहृत लड़की के परिजनों के साथ पुलिस कार से बोकारो गई थी। 13 अप्रैल को सेक्टर-4 के लक्ष्मी मार्केट पहुंचने के बाद प्रेमी के दोस्त विवेक कुमार से पूछताछ की। इसी दौरान झड़प हो गई और गोली चल गई। इसमें विवेक और लड़की के भाई घायल हो गए। गर्दनीबाग पुलिस वहां से कार से भाग गई, लेकिन कोडरमा पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इन पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई एवं जांच होगी।