‘अज्ञातवास’ से लौटे तेजस्वी यादव, नए साल पर दिया बड़ा संदेश

‘अज्ञातवास’ से लौटे तेजस्वी यादव,  नए साल पर दिया बड़ा संदेश
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से राज्य के राजनीतिक गलियारों से लगभग ‘गायब’ चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। करीब एक महीने के ‘अज्ञातवास’ के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता और अपने शुभचिंतकों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। क्रिसमस को छोड़ दें तो यह उनकी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया मानी जा रही है। इससे पहले 25 दिसंबर को उन्होंने क्रिसमस के अवसर पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश साझा किया था।

RJD leader Tejashwi Yadav faces FIR in Maharashtra for 'objectionable' post  on PM Modi - The Hindu

तेजस्वी यादव ने नववर्ष के मौके पर एक भावनात्मक और सकारात्मक संदेश लिखा। उन्होंने कहा, “आइए, हम सभी नए संकल्प, विचार और विश्वास के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें। नववर्ष 2026 आप सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो। नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों, नई आशाओं, खुशियों और जुनून के साथ आपके जीवन में सुख, शांति, सफलता, सद्भाव, समृद्धि और उन्नति लेकर आए। नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।”

हालांकि, इस संदेश में तेजस्वी यादव ने अपनी लंबे समय से चली आ रही अनुपस्थिति पर कोई सफाई नहीं दी। न ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन पर कुछ कहा और न ही भविष्य की राजनीतिक रणनीति को लेकर कोई संकेत दिया। यही वजह है कि उनकी इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं। समर्थकों को जहां तेजस्वी की वापसी की उम्मीद दिख रही है, वहीं आलोचक इसे केवल औपचारिक संदेश बता रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव 5 जनवरी को पटना लौटेंगे। उनके लौटने से पहले राजद संगठन के भीतर हलचल तेज हो गई है। 3 जनवरी को पार्टी की एक विशेष बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ कथित रूप से गद्दारी करने वाले नेताओं की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर तेजस्वी यादव ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक की तैयारियां राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल की देखरेख में चल रही हैं और संगठन स्तर पर फीडबैक जुटाया जा रहा है।

Amid Seat-Sharing Standoff, Tejashwi Yadav Declares 'RJD To Contest All 243  Seats' In Bihar | India News - News18