राजधानी पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पैरोल पर इलाज करा रहे कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या

राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पारस अस्पताल में गुरुवार को दुस्साहसिक अपराधियों ने सुबह के सात बजे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अस्पताल के दूसरे तल पर कमरा नंबर 209 में इलाज करा रहे बेउर जेल के बंदी कुख्यात चंदन मिश्रा को अस्पताल में घुसकर गोलियों से भून दिया। वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है।

राजधानी पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पैरोल पर इलाज करा रहे कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पारस अस्पताल में गुरुवार को दुस्साहसिक अपराधियों ने सुबह के सात बजे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अस्पताल के दूसरे तल पर कमरा नंबर 209 में इलाज करा रहे बेउर जेल के बंदी कुख्यात चंदन मिश्रा को अस्पताल में घुसकर गोलियों से भून दिया। वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है। 

बताया जा रहा है कि पारस अस्पताल में सुबह के सात बजे के आसपास पांच अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लेकर घुसे और गार्ड की चौकसी के बावजूद सीधे कमरा नंबर 209 में घुसकर कुख्यात चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया। चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था और पेरौल पर पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त अपराधी अस्पताल में पहुंचे उस वक्त पारस अस्पताल में प्राइवेट बाउंसर और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी काफी संख्या में तैनात थे, लेकिन इन सभी के रहते ऐसी घटना को अंजाम देना अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

 फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और वह भी कुख्यात अपराधी था। पहले वह शेरू सिंह गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक वारदात को अंजाम देता था, लेकिन बाद में वह गिरोह से अलग हो गया और अपना गिरोह बना लिया था। इसके बाद से ही शेरू सिंह गिरोह से उसकी अदावत चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी अदावत में वारदात को अंजाम दिया गया है। शेरू सिंह भी फिलहाल बेउर जेल में ही बंद है। 

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि चंदन भी बड़ा अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या और गंभीर अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी से पता चला है कि हत्यारे बक्सर की ओर फरार हुए हैं। बक्सर पुलिस को सूचना दे दी गई है। फोटो भी भेज दिया गया है। जल्द सबकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

 वारदात की सूचना के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। उन्होंने बाद में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात की और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ होने के कारण नीतीश कुमार सरकार नहीं चला पा रहे हैं। उनकी जगह बीजेपी सरकार चल रही है। इसलिए बिहार में महाजंगलराज आ गया है।