पटना में आज से 5 फरवरी तक धारा 144 लागू, रेलवे वैकेंसी बढ़ाने को लेकर हंगामे के बीच प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

इंडियन रेलवे में सालों बाद आए वैकेंसी को बढ़ाने को लेकर राजधानी पटना में जारी अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंदर ही अंदर उग्र प्रदर्शन की आग सुलग रही थी। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए पटना सिटी और पटना सदर अनुमंडल में धारा 144 लागू कर दिया है।

पटना में आज से 5 फरवरी तक धारा 144 लागू, रेलवे वैकेंसी बढ़ाने को लेकर हंगामे के बीच प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

PATNA: इंडियन रेलवे में सालों बाद आए वैकेंसी को बढ़ाने को लेकर राजधानी पटना में जारी अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंदर ही अंदर उग्र प्रदर्शन की आग सुलग रही थी। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए पटना सिटी और पटना सदर अनुमंडल में धारा 144 लागू कर दिया है। प्रशासन के आदेश पर इन इलाकों में धरना प्रदर्शन, रोड जाम, भड़काउ भाषण जैसे कार्यों पर रोक लगा दी गई है। एसडीओ ने धारा 144 के तहत एक जगह पर पांच से अधिक की संख्या में इकट्ठा नहीं होने, किसी तरह का कोई हथियार लेकर नहीं चलने का आदेश दिया है। यह आदेश आगामी 5 फरवरी तक लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक (अ०) विशेष शाखा, बिहार, पटना 29.01.2024 को सूचित किया गया है कि सहायक लोको पायलट (ए०एल०पी०) के पद पर भर्ती हेतु निकाली गयी रिक्तियों को बढ़ाने की मांग को लेकर रेलवे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों द्वारा विगत कई दिनों से विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं अन्य जगहों पर धरना/प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके कारण आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल छात्रों का कहना है रेलवे में कम वैकेंसी निकलने से तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी का अवसर नहीं मिलता है। इसे लेकर पटना के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से हंगामा चल रहा था। मंगलवार को पटना में तब स्थिति ज्यादा खराब हो गई जब अभ्यर्थियों ने घंटों प्रदर्शन किया। रेलवे के अभ्यर्थी एएलपी और तकनीशियन की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। मंगलवार को पटना के भिखना पहाड़ी से लेकर करगिल चौक तक छात्रों ने रैली निकाली और रेलवे के निर्णय का जोरदार विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि इतने सालों बाद रेलवे में वैकेंसी निकाली गई है और उनकी संख्या बहुत कम है। आक्रोशित छात्रों ने वैकेंसी बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट