मुजफ्फरपुर में बचपन के प्यार के लिए परिवार से बगावत, मेहंदी लगाए निकाहनामा लेकर SSP ऑफिस पहुँच गयी दुल्हन..

र को पाने के लिए घरवालों से बगावत का चौंकाने वाला मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया। जब एक लड़की ने खुद पुलिस के सामने अपने प्रेमी के पक्ष में आवाज बुलंद की। इस लड़की ने एनबीटी से खास बातचीत में पूरी घटना के बारे में बताया। आखिर उसने क्या कुछ कहा जानिए।

मुजफ्फरपुर में बचपन के प्यार के लिए परिवार से बगावत, मेहंदी लगाए निकाहनामा लेकर SSP ऑफिस पहुँच गयी दुल्हन..

NBC24 DESK:- हाथों में सजना के नाम की मेहंदी और निकाहनामा लेकर एक लड़की जब मुजफ्फरपुर के SSP कार्यालय पहुंचती है, तो हर कोई चौंक जाता है। खास तौर से पुलिस महकमे में चर्चा का दौर शुरू हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस लड़की के परिजनों ने उसके किडनैपिंग की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस भी इस शिकायत के बाद लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच लड़की का इस तरह से अचानक एसएसपी ऑफिस (Muzaffarpur SSP Office) पहुंचना चौंकाने वाला था। इतना ही नहीं लड़की ने वहां पुलिस अधिकारियों के सामने जो बातें कही उसने पूरे केस का खुलासा कर दिया।

'मेरे अपहरण का मामला झूठा'

दरअसल, पूरा मामला बचपन के प्यार को पाने के लिए परिवार से बगावत का था। जिसमें अपने प्रेमी संग शादी रचा चुकी लड़की ने एसएसपी के सामने पूरा मामला खुलकर बताया। नई नवेली दुल्हन ने बताया कि मैंने अपनी मर्जी से निकाह किया है। जिससे मैं प्यार करती थी उसी के साथ मिलकर मैंने ये कदम उठाया। हालांकि, अब मेरे परिवार वाले मेरे शौहर पर अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।

बचपन के प्यार से किया निकाह

आपको बता दे कि ये पूरी घटना बरूराज थाना इलाके के एक गांव की है। एसएसपी ऑफिस पहुंची लड़की ने बताया कि वह बालिग है। उसके वालिद उसका निकाह एक शराबी से कराना चाहते थे। जिसके लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं थी। लड़की ने बताया कि वो स्कूल टाइम से ही मो. गोलू नाम के लड़के से प्यार करती थी। उसी से शादी भी करना चाहती थी।

जानिए पुलिस ने पूरे मामले में क्या कहा

लड़की ने एनबीटी ऑनलाइन से खास बातचीत में बताया कि मेरे घरवाले इस निकाह के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में उसने घर से भागकर अपने प्यार गोलू से निकाह कर लिया। अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। इधर बरूराज थानेदार संजीव दुबे ने बताया की लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।