छठ महापर्व को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, कमिश्नर कुमार रवि ने डीएम-एसएसपी संग छठ घाटों का लिया जायजा

राजधानी पटना में प्रशासनिक स्तर पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। छठ घाटों का जायजा लेने आला अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर और एसएसपी के साथ घाटों का हाल जानने निकले। कुमार रवि ने स्टीमर से घाटों का जायजा लिया।

छठ महापर्व को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, कमिश्नर कुमार रवि ने डीएम-एसएसपी संग छठ घाटों का लिया जायजा

PATNA: राजधानी पटना में प्रशासनिक स्तर पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। छठ घाटों का जायजा लेने आला अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं। वैसे तो राजधानी समेत पूरा बिहार छठ पूजा के रंग में रंग जाता है। खासतौर पर गंगा किनारे छठ व्रतियों की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ती है। ऐसे में राजधानी के विभिन्न घाटों पर प्रशासन छठ घाटों की तैयारियों में जुटा है। पटना के आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार छठ पूजा देरी से है, इसलिए गंगा का पानी 2 मीटर पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पूजा के लिए ज्यादा घाट बनाए जाएंगे।

पटना के दीघा घाट, पीपा पुल घाट, शिवा घाट, एलटीसी घाट, कलेक्ट्रेट घाट, एनआईटी घाट, महेंद्रु घाट, काली घाट, बांस घाट समेत कई ऐसे घाट हैं, जहां पर छठ व्रती पूजा करते हैं। ऐसे में प्रशासन सभी घाटों पर व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर सजग रहता है। पाटी पुल घाट, दीघा घाट और शिवा घाट पर छठ पूजा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी चल रही है।

पटना कमीश्नर कुमार रवि के अनुसार अन्य साल की तुलना में इस साल गंगा नदी के जल स्तर में कमी हुई है, इसलिए छठ पूजा को लेकर कई घाट बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर और एसएसपी के साथ घाटों का हाल जानने निकले। कुमार रवि ने स्टीमर से घाटों का जायजा लिया।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट