सरकारी नौकरी का मौका! बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2026-27 जनवरी से करें अप्लाई

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2026 से bpssc.bihar.gov.in पर शुरू होंगे। ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में आयु सीमा, शारीरिक योग्यता और आरक्षण नियम लागू होंगे। यह पुलिस विभाग में नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

सरकारी नौकरी का मौका! बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2026-27 जनवरी से करें अप्लाई
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार पुलिस: बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस भर्ती के तहत अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू होगी।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट   bpssc.bihar.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकेंगे।यह भर्ती लंबे समय से प्रतीक्षित थी, ऐसे में हजारों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है।आयोग ने आवेदन शुरू होने से पहले ही पात्रता, आयु सीमा और शारीरिक मानकों की पूरी जानकारी स्पष्ट कर दी है।

सबसे पहले बात करते हैं शैक्षिक योग्यता की।उम्मीदवार का 1 अगस्त 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानी ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

अब जानते हैं आयु सीमा।

अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है।महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।वहीं SC, ST, OBC और EWS वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।भर्ती में शारीरिक योग्यता भी अहम भूमिका निभाएगी।सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर,SC/ST/OBC पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना जरूरी है।

आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को

  • 10वीं-12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • निवास और जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो—

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. Advt-03/2026 लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
  3. लॉगइन कर फॉर्म भरें
  4. आवेदन शुल्क जमा करें
  5. और फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026 उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो अनुशासन, सेवा और सम्मान के साथ देश-प्रदेश की सेवा करना चाहते है।