पितृपक्ष महासंगम का आज दूसरा दिन, पितरों के प्रति उमड़ा सैलाब, गया में करीब 1 लाख श्रद्धालु पहुंचे

गयाजी में पितृ पक्ष मेल 2024 के दूसरे दिन कोने-कोने से देशभर के तीर्थ यात्री अपने पितरों के अर्पण तर्पण श्राद्ध पिंडदान के लिए पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन की माने तो अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु तीर्थ यात्री गया में पहुंच चुके हैं।

पितृपक्ष महासंगम का आज दूसरा दिन, पितरों के प्रति उमड़ा सैलाब, गया में करीब 1 लाख श्रद्धालु पहुंचे

GAYA: गयाजी में पितृ पक्ष मेल 2024 के दूसरे दिन कोने-कोने से देशभर के तीर्थ यात्री अपने पितरों के अर्पण तर्पण श्राद्ध पिंडदान के लिए पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन की माने तो अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु तीर्थ यात्री गया में पहुंच चुके हैं। तीर्थ यात्री विष्णु पाथवे से लेकर रबर डैम तक करीब 2 किलोमीटर की दूरी में अपने मित्रों के निमित्त पिंडदान कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस की ओर की ओर से व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि विष्णुपद मंदिर से जुड़े सभी घाटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सिविल वॉलिंटियर्स तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए तत्पर है। वहीं कंट्रोल रूम से तीर्थ यात्रियों की समस्याओं का हल निकाला जा रहा है। घाट पर एसडीआरएफ की टीम हाथ है। वहीं एसडीआरएफ की टीम फल्गु नदी में वोट को दौड़ा रही है। विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्री पिंडदान की क्रिया प्रक्रिया में जुटे हैं। उन्हें ब्राह्मण उनका पिंडदान से जुड़ा कर्मकांड करने में लगे हैं।

तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है फल्गु नदी में तीर्थ यात्रियों के नहाने और तर्पण की बोर्ड लगी है की फल्गु नदी का जो जल है उसी से ही पितरों का तर्पण किया जाता है इस वजह से इसके पानी की मां का अधिक है पांडव की मां ने तो विभिन्न शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट