मंत्री के पति खुलेआम बोले- ''20-25 हजार में मिल जाती है बिहार में लड़कियां''
पत्नी मंत्री है तो रूआव देखिए इनका नाम है गिरधारी लाल साहू...जिन्होंने कुंवारे लड़कों की शादी के लिए बिहार से 20 से पचीस हजार में लड़कियां मगवा कर विवाह कराएंगे.
NBC24 DESK - नए साल के शुरूआत में ही एक ऐसा बयान समाने आ या है....जिससे बेटियां शर्मिदा हो गई....बिहार की बेटियों का रेट तय कर दिया गया....खुलेआम....सरेआम....पूरी महफिल में...सबके सामने ....बिना रोके...बिना टोक....बीस से पचीस हजार रूपये ....शादी के लिए लड़कियों की कमी थोड़े ही है....बिहार से मगवा लेंगे कुंवारी लड़किया...कीमत बीस पचीस हजार.....आईये पहले बयान सुनाते है.....तो सुना आपने ...ये शख्स जो बिहार की बेटी की कीमत लगा रहे है...इनका बिहार से कोई नाता नहीं ...कोई लेना देना नहीं...उत्तराखंड में इनकी पत्नी सरकार मे मंत्री हैं, रेखा आर्य....अपनी कोई पहचान नहीं...लेकिन पत्नी मंत्री है तो रूआव देखिए इनका नाम है गिरधारी लाल साहू...जिन्होंने कुंवारे लड़कों की शादी के लिए बिहार से 20 से पचीस हजार में लड़कियां मगवा कर विवाह कराएंगे....बिहार की वेटियों के लिए इतनी शर्मनाक बात कहने की हिम्मत कैसे जुटी ली....क्या यही भाजपा का कलचर है ....भाजपा के नेता कहलाने वाले मंत्री के पति को सोचना चाहिए की अभी कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार से चुने गए है....बेहद घटिया एवं शर्मनाक बयान पर ऐसे नेता को तुरंत माफी मांगनी चाहिए....

पूछना चाहिए कि बिहार के किस पिता ने बीस पचीस हजार में बेटी सौंपी है....यदि कोई प्रमाण नहीं दे सके तो फिर बिहार की वेटिओं के बारे में इन्हे ये हक किसने दे दिया...इन्हे शायद मालूम नहीं कि बिहार की बेटियों ने दुनिया भर में नाम कमाया है,बिहार की बेटियों ने देश में परचम लहराया है....ऐसे बयान पर मंत्री राखा आर्या को भी अपनी बात रखनी चाहिए। उत्तराखंड सरकार को भी एक्शन लेना चाहिए।.. मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक विवादित बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है...गिरधारी लाल साहू ने कथित तौर पर कहा कि “बिहार में 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं” और कुंवारों के लिए बिहार से लड़कियां लाने की बात कही....इस बयान के बाद बिहार की राजनीति भी गरमा गई है....रेखा आर्य के पति के इस बयान को बिहार की महिलाओं का अपमान बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है....राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा है....इससे बिहार की बेटियों और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है......उन्होंने बीजेपी पर महिलाओं को ...अपमानित करने की मानसिकता रखने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की.....“यह बयान बेहद घटिया और शर्मनाक है बिहार की बेटियों की कीमत लगाने की कोशिश की गई है इससे महिलाओं में भारी आक्रोश है बीजेपी के नेता लगातार महिलाओं को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं और बिहार बीजेपी चुप बैठी है.....ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए रेखा आर्य के पति पर भी और खुद मंत्री रेखा आर्य पर भी कार्रवाई की मांग करते हैं...
Manshi Pandey