राहुल-तेजस्वी के साथ बंद समर्थक सड़क पर उतरे, पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े महागठबंधन कार्यकर्ता

मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने आज बिहार बंद का एलान किया है। बिहार बंद में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सड़कों पर उतर गए हैं। पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह सातवां बिहार दौरा है। ऐसी खबर है कि राहुल गांधी दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं।

राहुल-तेजस्वी के साथ बंद समर्थक सड़क पर उतरे, पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े महागठबंधन कार्यकर्ता
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने आज बिहार बंद का एलान किया है। बिहार बंद में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सड़कों पर उतर गए हैं। पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह सातवां बिहार दौरा है। ऐसी खबर है कि राहुल गांधी दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि तीन महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है, लेकिन निर्वाचन आयोग के इस अभियान का कांग्रेस, राजद और महागठबंधन के अन्य घटक दल विरोध कर रहे हैं। महागठबंधन के सभी घटक दल मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बता रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि गरीब, प्रवासी और वंचित तबकों के मताधिकार से वंचित करने की यह साजिश है।

इसी को लेकर बिहार में चक्का जाम किया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आज विपक्ष पटना की सड़कों पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। साथ में भारी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को रोकने के लिए पटना पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और बैरिकेडिंग भी लगा दिया गया है। राजद एमएलसी कारी सोहेब ने कह दिया है कि बैरिकेडिंग तोड़ेंगे और तोड़ के आगे बढ़ेंगे। 

इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेडिंग पर चढ़ गए हैं। पुलिस लगातार इन लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन बंद समर्थन बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इनकम टैक्स चौराहा और डाकबंगला को पूरी तरह जाम कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं के उग्र रूख को देखते हुए बीजेपी कार्यालय का गेट भी बंद कर दिया गया है। 

उधर, बंद समर्थकों के उग्र रूख को देखते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आरजेडी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और जंगलराज के हर अध्याय का सिरा अगर कहीं जाकर मिलता है तो वह है लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार। चाहे रंगदारी हो, अपहरण हो या गैंगवार, हर घटना के पीछे या तो प्रत्यक्ष समर्थन है या परोक्ष संरक्षण।

राजनीति को परिवार की जागीर बना देने वाले इस कुनबे ने बिहार की जनता को सिर्फ अराजकता, भय और पलायन दिया है। आज जब जनता विकास, रोज़गार और सुशासन चाहती है, तब ये लोग फिर से पुराने डर और जातिवादी जहर के सहारे सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब सब जान चुकी है। अब न भय चलेगा, न भ्रम।