पटना जू में ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होने वाली, ट्री टॉप वॉक-वे समेत कई नई सुविधाओं का ऐलान

पटना जू में जल्द ही ऑनलाइन टिकट, ट्री टॉप वॉक-वे और नई सुविधाएं शुरू होंगी, जिससे यह आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन केंद्र बनेगा।

पटना जू में ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होने वाली, ट्री टॉप वॉक-वे समेत कई नई सुविधाओं का ऐलान
पटना जू में ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होने वाली, ट्री टॉप वॉक-वे समेत कई नई सुविधाओं का ऐलान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Patna Zoo:पटना चिड़ियाघर घूमने वालों के लिए जल्द ही सैर-सपाटे का अनुभव और भी आसान व रोमांचक होने जा रहा है। आम लोगों की सहूलियत के लिए अगले 15 दिनों के भीतर पटना जू में ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इससे अब जू घूमने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हालांकि ऑफलाइन टिकट की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।

पटना जू को आधुनिक पर्यटन और ग्रीन सोच का प्रतीक बनाने की दिशा में सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। सबसे आकर्षक पहल के तौर पर ट्री टॉप वॉक-वे शुरू किया जाएगा, जहां पेड़ों की ऊंचाई पर चलते हुए पर्यटक प्रकृति और वन्यजीवों को नए अंदाज में महसूस कर सकेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरे परिसर में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और एक अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा, जहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। यह जानकारी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में दी।

इसके अलावा फरवरी से किफायती दरों पर गाइड सेवा शुरू होगी, जिससे जू भ्रमण ज्ञानवर्धक बन सके। साथ ही पटना जू का फ्री मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें जानवरों और पौधों से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।

पर्यटकों के लिए सोविनियर शॉप और नर्सरी शॉप, फूड कियोस्क, प्रवेश द्वारों का सौंदर्याकरण, बैठने के लिए शेड्स, 3-डी पेंटिंग, जू मित्र कार्यक्रम, मछलीघर का नवीनीकरण और मेडिसिनल गार्डन के विस्तार की भी योजना है।

कुल मिलाकर, पटना जू अब सिर्फ जानवर देखने की जगह नहीं रहेगा, बल्कि विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधा का एक आधुनिक मॉडल बनकर उभरेगा।