पवन सिंह करने जा रहे हैं तीसरी शादी? ज्योति के पोस्ट से मचा बवाल!

पवन सिंह करने जा रहे हैं तीसरी शादी?  ज्योति के पोस्ट से मचा बवाल!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। हाल ही में एक पार्टी के दौरान ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ उनकी मौजूदगी और मंच से खुलेआम “तुम मेरी जान हो” कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, वहीं अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।

40 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे पवन सिंह? तोड़ी चुप्पी, बोले- कार्ड छप गए  - pawan singh third marriage with Mahima singh break silence first time  tmovb - AajTak

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी फिल्मों या गानों से ज्यादा निजी जिंदगी के विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल के दिनों में उनकी एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए और मंच से खुलेआम “तुम मेरी जान हो” कहते दिखे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया और मीडिया गलियारों में उनकी तीसरी शादी को लेकर अटकलें तेज हो गईं।

इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी ने इस पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है। ज्योति ने अपनी पहली स्टोरी में लिखा, “अपनी बेटी की शादी उस शख्स से करना, जिसमें फैसले लेने की काबिलियत हो। वरना अक्सर मां के लाडले बेटे घर नहीं बसा पाते और इल्जाम लड़की पर लगाते हैं। इस बयान को सीधे तौर पर पवन सिंह से जोड़कर देखा जा रहा है, खासकर तब जब दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।

ज्योति की दूसरी स्टोरी और भी ज्यादा भावनात्मक थी। उन्होंने लिखा, “शादी करो या तलाक दो, दोनों ही हालात में औरत ही अपना घर खोती है। एक आदमी कभी बेघर नहीं होता।”* यह लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और महिलाओं की स्थिति, सामाजिक सोच और रिश्तों में असमानता को लेकर नई बहस छेड़ चुकी है।

यह पहली बार नहीं है जब ज्योति सिंह ने प्रतीकात्मक शब्दों में अपना दर्द बयां किया हो। इससे पहले भी वे सीता-राम के उदाहरण के जरिए रिश्तों में त्याग और अकेलेपन की बात कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने साल 2015 में आत्महत्या कर ली थी। 2018 में पवन और ज्योति की शादी हुई, लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्तों में दरार आ गई। ज्योति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अब तीसरी शादी की चर्चाओं और ज्योति सिंह के तीखे बयानों ने एक बार फिर पवन सिंह की निजी जिंदगी को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सब सिर्फ भावनात्मक अभिव्यक्ति है या फिर आने वाले समय में किसी बड़े फैसले का संकेत।