कालनेमि से लेकर गोलीकांड तक यही आदित्यनाथ में किया रोड शो, ढाई घंटे तक चला कार्यक्रम
कालनेमि से लेकर गोलीकांड तक यही आदित्यनाथ में किया रोड शो, ढाई घंटे तक चला कार्यक्रम
यूपी में चार चरणों की वोटिंग के बाद अब राजनीतिक दल आगे के तीन चरणों की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रोड शो किया। उन्होंने अयोध्या में अपने रोड शो के दौरान 3 किलोमीटर की यात्रा लगभग ढाई घंटे में पूरी की। इस रोड शो में एक बार फिर दीपोत्सव के दौरान निकंलने वाली झांकियो की तरह का माहोल दिखाई दिया।
NBC24 DESK: यूपी में चार चरणों की वोटिंग के बाद अब राजनीतिक दल आगे के तीन चरणों की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रोड शो किया। उन्होंने अयोध्या में अपने रोड शो के दौरान 3 किलोमीटर की यात्रा लगभग ढाई घंटे में पूरी की। इस रोड शो में एक बार फिर दीपोत्सव के दौरान निकंलने वाली झांकियो की तरह का माहोल दिखाई दिया।
रोड शो के अंत में योगी आदित्यनाथ ने भाषण देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने देश और दुनिया के आस्थावान राम भक्तों के सम्मान को बरकरार रखते हुए, जो संकल्प लिया है, उसमें अयोध्या को दुनिया में सबसे शुद्धतम सांस्कृतिक नगरी में स्थापित करना है। उन्होंने सीधे तौर पर सपा पर हमला करते हुए कहा कि यह काम राम भक्तों की ही सरकार कर पाएगी राम भक्तों पर गोली चलाने वाले नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि राजनीति में तमाम कालनेमि घुस गए हैं और वह विश्वास करने लायक नही हैं। योगी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूज्य संतों के आशीर्वाद से फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।
आपको बता दें कि यूपी में चार चरणों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। 231 सीटों पर अबतक वोटिंग हो चुकी है. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ, दोनों का ही दावा है कि उन्होंने इन चारों चरणों में स्वीप किया है। पांचवें चरण के चुनाव में अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है।
NBC 24 is one of India’s leading Hindi News Digital Platforms. The channel presents a mix of rolling politics, crime, social, entertainment, and sports covering topics.