NBC24 डेस्क - 'एक था टाइगर' फिल्म की सभी सीरीज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। साल 2012 में पहला पार्ट इस मूवी का रिलीज हुआ था। इसके बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुआ, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट किया। वहीं अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू होने को लेकर आयोजित पूजा में भाग लिया हैl यह फिल्म 8 मार्च से शूट होना शुरू होगी, यह पूजा हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले की जाती हैl
इस मूवी में एक्टर इमरान हाशमी की एंट्री होगी। खबर है कि इमरान हाशमी इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस बारे में जब इमरान हाशमी से पुछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ये खबर मुझे आप लोगो से मिल रही है। लेकिन हा बातें चल रही है। और हां एक काम करिए टाइगर सलमान खान से पूछ लीजिए।
बता दे फिल्म 'टाइगर 3' के सभी मुख्य कलाकारों ने यशराज स्टूडियो में आयोजित पूजा में भाग लिया l यह पूजा हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले की जाती हैl इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैंl यह उनकी पहली इतनी बड़ी फिल्म होगीl
NBC 24 is one of India’s leading Hindi News Digital Platforms. The channel presents a mix of rolling politics, crime, social, entertainment, and sports covering topics.