इंटर की छात्रा संग दुश्कर्म, वीडियो रिकॉर्ड कर रहा ब्लैकमेल
इंटर की छात्रा संग दुश्कर्म, वीडियो रिकॉर्ड कर रहा ब्लैकमेल
बिहार की राजधानी पटना से इंसानियत को शर्म सार करने का मामला सामने आया है। मामला पटना के दानापुर इलाके का है जहां दुष्कर्म का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।
NBC24 DESK: बिहार की राजधानी पटना से इंसानियत को शर्म सार करने का मामला सामने आया है। मामला पटना के दानापुर इलाके का है जहां दुष्कर्म का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। दरअसल, इंटर की एक छात्रा ने पालीगंज के तीन युवकों पर गैंगरेप करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने पालीगंज निवासी तीनों युवकों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी छापेमारी कर रही है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा राजधानी पटना के बेली रोड में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है। इसी क्रम सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती पालीगंज निवासी मंतोष कुमार से हो गई। दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए। कुछ दिन पहले आरोपी मंतोष अपने एक दोस्त सूरज के साथ लड़की को राजधानी पटना स्थित ऊर्जा नगर ले गया। जहां दोनों दोस्तों ने लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने इस दौरान लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया।
इस घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद आरोपी मंतोष ने लड़की से मिलने की बात कही। जब पीड़िता ने मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने लड़की को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मजबूर छात्रा आरोपी मंतोष से मिलने के लिए गोला रोड पहुंची। जहां मंतोष और पवन तिवारी नामक शख्स ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
NBC 24 is one of India’s leading Hindi News Digital Platforms. The channel presents a mix of rolling politics, crime, social, entertainment, and sports covering topics.