NBC24 Desk: बीते दिनों जहरीली शराब के धंधे को बहुत हवा मिली है। इस वक़्त बड़ी खबर है उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है। पहाड़पुर गांव में अब तक 6 लोगों की मौतें हुई हैं और 20 लोगों को एहतियातन प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम गांव में मौजूद है और वो घर-घर जाकर इसका सत्यापन कर रही है।
इस मामले की पड़ताल आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह कर रहीं हैं। उन्होंने बताया "प्रथम दृष्टया मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, जब तक फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है। सरकारी ठेके की दुकान से चीजें खरीदी गईं और किसी के घर में समारोह था वहां कन्ज्यूम की गईं, जिसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ी है." आईजी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, मामले में आगे की जांच-पड़ताल जारी है।
हालाँकि लोगों के मुताबिक पुलिस इस मामले में तह तक पहुंचने की कोशिश करने के बजाय बात टाल रही है। पुलिस के इस रवैये से गांव वाले परेशान हैं।
NBC 24 is one of India’s leading Hindi News Digital Platforms. The channel presents a mix of rolling politics, crime, social, entertainment, and sports covering topics.