बिहार में बिजली गिरने से 17  लोगों की मौत। सीएम ने जताया दुःख। 

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य में आकाशिए बिजली गिरने और आंधी से घनाओं में 17 व्यक्तियों की मौत पर दुःख व्यक्त किया ।

1. बिहार में बिजली गिरने और आंधी से सम्बंधित घटनाओं  में 17  लोगों की मौत हो गयी ।

बिहार में बिजली गिरने और आंधी से सम्बंधित घटनाओं  में 17  लोगों की मौत हो गयी ।

बिहार में बिजली गिरने और आंधी से सम्बंधित घटनाओं  में 17  लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य में आकाशिए बिजली गिरने और आंधी से सम्बन्धित घनाओं में 17 व्यक्तियों की मौत पर दुःख व्यक्त किया और साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार लाख रूपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. 

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ,भागलपुर जिले में शनिवार रात से सबसे अधिक छह  व्यक्तियों की मौत हुई है, इसके बाद वैशाली 3  बांका और खगड़िया  में 2  और मुंगेर, कटिहार, मधेपुर और सहरसा में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है. आपदा प्रबंधक विभाग के अनुसार, शनिवार को दुपहर के बाद राज्य के कई इलाकों में तेज़ हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इसी बीच कई इलाकों में बिजली गिरने से  17 लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई  है।  विभाग का कहना है की इन आंकड़ों में और भी वृद्धि हो सकती है। इधर व्रजपात, की चपेट में आने से कई लोग  गंभीर  रूप से घायल हो गए है. 
वही मौसम विभाग ने पटना, गया, गोपालगंज,सारण वैशाली, भोजपुर, एवं अरवल  जिले में बारिश और व्रजात को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों में रह रहे लोगो को भी सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है।